पवन टीनू हुए गुरु घर में नतमस्तक गुरुद्वारा सिंह सभा मॉडल टाऊन में टेका माथा
जालंधर (ज़ीरो लाइन:दविंद्र ) शिरोमणि अकाली दल को उस समय झटका लगा जब आदमपुर के पूर्व विधायक और दोआबा में अच्छी पकड़ रखने वाले पवन टीनू और अकाली दल बादल के पूर्व अध्यक्ष गुरचरण सिंह चन्नी आप में शामिल हो गए। उनको चंडीगढ़ में सी एम सरदार भगवंत मान ने शामिल करवाया।
इस मौके पर टीनू ने कहा के आज केंद्र सरकार संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. मैंने हमेशा संविधान के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा पिछले दो साल के मान साब के कामों से मैं काफी प्रभावित हूं। जिस कारण मैं आप में शामिल हुआ हूं।
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद पवन टीनू और गुरचरण सिंह चन्नी ने गुरु घर में माथा टेका. इस अवसर पर उनके साथ बलकार सिंह स्थानीय निकाय मंत्री पंजाब, जगरूप सिंह सेखवां प्रदेश महासचिव पंजाब, विधायक रमन अरोड़ा, बारी सलमानी चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग पंजाब, मंगल सिंह बस्सी चेयरमैन पंजाब एग्रो, राजविंदर कौर थियारा प्रदेश सचिव, अश्वनी अग्रवाल लोक सभा प्रभारी जालंधर, अमृतपाल सिंह जिला अध्यक्ष जालंधर शहरी
गुरिंदर सिंह जमशेर जिला सचिव जालंधर शहरी, स्टीवन क्लेयर अध्यक्ष जालंधर ग्रामीण, नैन छाबड़ा जिला सचिव ने जालंधर ग्रामीण, संजीव भगत जिला मीडिया प्रभारी जालंधर, सुरिंदर सिंह सोढ़ी विधानसभा प्रभारी जालंधर कैंट, जीत लाल भट्टी विधानसभा प्रभारी आदमपुर,रमनीक सिंह रंधावा राज्य उपाध्यक्ष यूथ विंग, आत्म प्रकाश सिंह बल्लू राज्य संयुक्त सचिव पंजाब, गौरव पुरी जिला कोषाध्यक्ष, गुरप्रीत कौर जिला अध्यक्ष महला विंग, सुख संधू राज्य संयुक्त सचिव, सुभाष भगत चेयरमैन मार्केट कमेटी,गुरनाम सिंह वाइस प्रेसिडेंट एसी विंग,