जालंधर के लोग आप सरकार को उपचुनाव में हराएं ,,,भगवंत मान सबसे कमजोर मुख्यमंत्री :बलकौर सिंह

JALANDHAR ( ज़ीरो लाइन: ब्यूरो) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर ने कहा कि दूसरों की निंदा करने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सबसे कमजोर मुख्यमंत्री साबित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि बठिंडा की जेल में कैदियों ने अपना वीडियो वायरल किया है। इस पर झटपट उनके खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया गया लेकिन लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर सरकार ने चुप्पी साध ली है। इससे साबित होता है कि यह सरकार कातिलों को बढ़ावा दे रही है।

बलकौर सिंह रविवार को गांव मूसा में सिद्धू के प्रशंसकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खुद को ईमानदार बताने वाले केजरीवाल और भगवंत मान सरकार जेल की एक बैरक से एक लाख रुपये की उगाही कर रही है। ताकि बदले में मोबाइल और अन्य सुविधाएं मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के संबंध में जिन व्यक्तियों पर उन्हें शक है, उनके नाम कई बार बताए जा चुके हैं लेकिन सरकार इस मामले में पूरी तरह चुप है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस की जेल से जारी वीडियो पर आज तक किसी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की सिर्फ कमेटी बनाकर ही समय व्यतीत किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जालंधर के लोग आप सरकार को उपचुनाव में हराएं और इनसे कोई उम्मीद न रखें। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का यही कसूर था कि उसके चेहरे से एक सिख दिखाई देता था। सिद्धू मूसेवाला के गीत ‘मेरा नाम’ को मिली प्रसिद्धि ने सरकार के मुंह पर तमाचा मारा है कि अगर वह उसे इंसाफ नहीं दे सकती लेकिन उसे लोगों के दिलों से नहीं निकाला सकती।
बलकौर सिंह ने कहा कि भगवंत मान झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं जो चौपाल में स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की बातें करते थे, अब खुद इससे भाग रहे हैं। सिद्धू की माता चरण कौर ने कहा कि पंजाब सरकार ने पुलिस के हाथ बांधे हैं, जो पुलिस को काम नहीं करने दी रही लेकिन मान याद रखें कि सरकारें आती जाती रहती हैं और कुर्सी बदलते समय नहीं लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com