WhatsApp Status को सीधा FB Stories पर कर पाएंगे शेयर।

नई दिल्ली ( ज़ीरो लाइन: ब्यूरो) मेटा-स्वामित्व वाला व्हाट्सएप पर तरह-तरह के अपडेट जारी होते रहते हैं। कंपनी अपने यूजर्स के लिए विभिन्न फीचर्स को भी साझा करती रहती है। प्लेटफॉर्म पर पहले ही व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक पर साझा करने का ऑप्शन दिया गया है, लेकिन अब कथित तौर पर इसका एक नया अपडेट जारी हुआ है।
व्हाट्सएप के नए अपडेट के तहत यूजर्स को व्हाट्सएप स्टेटस को सीधा फेसबुक स्टोरी पर भी साझा करने का ऑप्शन मिल रहा है। WABetaInfo के अनुसार इससे पहले यूजर्स फेसबुक स्टोरीज में स्टेटस अपडेट शेयर कर सकते थे, लेकिन हर बार कुछ नया पोस्ट करने पर उन्हें मैन्युअल रूप से अपडेट शेयर करने के अतिरिक्त चरण से गुजरना पड़ता था।

हालांकि, अब इस नई सुविधा के कारण ऑप्शन सक्षम होने पर यूजर्स द्वारा चुने गए कुछ स्टेटस अपडेट के लिए प्रक्रिया स्वचालित हो सकती है।

व्हाट्सएप पर स्टेटस प्राइवोसी सेटिंग में यूजर्स को एक नया ऑप्शन मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार शेयर माय स्टेटस अपडेट्स अक्रॉस माय अकाउंट्स ऑप्शन के जरिए यूजर्स फेसबुक अकाउंट को जोड़ सकते हैं।

WhatsApp Status को सीधा FB Stories पर कर पाएंगे शेयर
यूजर इस ऑप्शन को स्टेटस प्राइवोसी सेटिंग्स में जाकर यूज कर सकेंगे। ऐसे में व्हाट्सएप को छोड़े बिना कुछ स्टेटस अपडेट को फेसबुक स्टोरीज में साझा कर पाएंगे। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सुविधा यूजर्स को समय और प्रयास बचाने की अनुमति देगी जब वो व्हाट्सएप को छोड़े बिना मैन्युअल रूप से अपने स्टेटस अपडेट को फेसबुक स्टोरीज के साथ साझा करेंगे।

इस बीच, व्हाट्सएप कथित तौर पर “ऑडियो चैट्स” नामक एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो एंड्रॉइड पर एप्लिकेशन के आगामी अपडेट के तहत उपलब्ध होगा। चैट हेडर में एक नया वोवफॉर्म आइकन जोड़ा जाएगा, जिससे यूजर ऑडियो चैट शुरू कर सकेंगे, साथ ही यूजर्स को चालू कॉल समाप्त करने के लिए एक लाल बटन दिखाई देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com