विदेश भेजने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म: नशीली ड्रिंक पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो

जालंधर। सुभाष शर्मा : दुबई में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर एक युवती के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले युवती को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया, फिर बेहोशी की हालत में उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकाया। यही नहीं, उस वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर उसने अपने दोस्तों से भी युवती से शारीरिक संबंध बनवाए।
आरोपी की पहचान नोएडा निवासी वरुण कुमार के रूप में हुई है, जो खुद को ‘वी ड्रीम’ नामक एक कंपनी का मालिक बताता है। वह लड़कियों को विदेश भेजने का दावा करता रहा है। पीड़िता की शिकायत पर जालंधर महिला थाना ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
जानकार महिला के माध्यम से हुई मुलाकात : शिकायतकर्ता युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात वरुण से एक जानकार महिला के जरिए हुई थी। उस महिला ने दावा किया था कि वरुण अब तक कई युवतियों को दुबई में नौकरी दिला चुका है। इसी विश्वास पर उसने वरुण से संपर्क किया और नौकरी के लिए जरूरी दस्तावेज, फोटो व 50 हजार रुपए उसे दे दिए। जुलाई 2024 में वरुण भारत आया और जालंधर के एक होटल के बाहर युवती से दस्तावेज और पैसे लिए।
कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर किया शोषण : कुछ दिनों बाद वरुण ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने के बहाने युवती को फिर बुलाया। उसने कार में बैठाकर कोल्ड ड्रिंक दी, जिसे पीते ही युवती बेहोश हो गई। होश में आने पर उसने खुद को सुनसान जगह पर अस्त-व्यस्त हालत में पाया। इसके बाद वरुण ने उसे उसकी अश्लील वीडियो दिखाई, जो उसने बेहोशी की हालत में बनाई थी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार युवती का शोषण करता रहा। पीड़िता ने बताया कि वरुण ने सिर्फ खुद ही नहीं, बल्कि अपने साथियों से भी युवती के शारीरिक संबंध बनवाए। ये घटनाएं जालंधर, फगवाड़ा और बंगा के विभिन्न होटलों में अंजाम दी गईं। महिला थाना की सब-इंस्पेक्टर जयइंद्र के अनुसार, इस मामले में होटलों के रजिस्टर, कर्मचारियों के बयान और अन्य साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। आरोपी के नंबर पर कई बार कॉल किया गया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस ने आइपीसी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com