अब क्रिकेट संघ में भी आम आदमी पार्टी की दस्तक, विधायक कुलवंत सहित कई नेताओं ने दाखिल किए नामांकन, 12 जुलाई को होगा मतदान

चंडीगढ़। ब्यूरो : पंजाब की सियासत में सक्रिय आम आदमी पार्टी अब खेल जगत, विशेषकर क्रिकेट में भी अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गई है। राज्य के प्रमुख क्रिकेट संगठन पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) की कार्यकारिणी के चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के कई नेता और विधायक मैदान में उतर चुके हैं।

पीसीए चुनाव की प्रक्रिया के तहत नामांकन भरने की अंतिम तिथि 4 जुलाई थी। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित था। इसके बाद अब नामांकन की जांच, आपत्तियों, नाम वापसी और मतदान की प्रक्रिया तय समय पर चलेगी। यदि किसी पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी रहता है, तो उसे निर्विरोध चुना जा सकता है।

कुलवंत सिंह ने सचिव पद के लिए दिया नामांकन

मोहाली के विधायक और पूर्व नगर प्रमुख कुलवंत सिंह ने सचिव पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव दीपक बाली उपाध्यक्ष पद के दावेदार हैं। चंडीगढ़ निवासी सिद्धार्थ शर्मा ने संयुक्त सचिव पद के लिए और सुनील गुप्ता, जो कि पंजाब राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं, ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दिया है।

मेहता फिर मैदान में, बेटे ने भी राजनीति में बनाई जगह

पीसीए के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता ने फिर से शीर्ष पद के लिए नामांकन भरा है। मेहता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के करीबी माने जाते हैं। उनके पुत्र पदमजीत सिंह बठिंडा में महापौर बन चुके हैं, जबकि पहले वे मात्र एकमात्र पार्षद थे। बाद में अन्य पार्षदों के समर्थन से वह महापौर निर्वाचित हुए।

400 से अधिक सदस्य, नामचीन हस्तियों की मौजूदगी

संघ में इस समय 400 से अधिक सक्रिय सदस्य हैं। इन सदस्यों में राजनीतिक नेता, व्यवसायी, वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार ‘श्रेणी-A’ में सदस्य संख्या 249 से बढ़कर 402 हो गई है। यह संख्या 2022 और 2023 की तुलना में कहीं अधिक है।

अन्य प्रमुख दावेदार

अपेक्स परिषद के लिए कमल कुमार, अमरिंदर वीर सिंह और साहेब जीत सिंह मैदान में हैं। संस्थागत वर्ग से विक्रम कुमार, जबकि जिला संघ से अमरिंदर सिंह, रजत भारद्वाज, चंचल कुमार, अमित बजाज, वीर देवेंद्र सिंह और प्रभारी ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं।


 चुनाव कार्यक्रम एक नजर में

  • नामांकन दाखिल: 3 और 4 जुलाई

  • जांच और आपत्तियां: 5 से 7 जुलाई

  • पात्र उम्मीदवारों की सूची: 7 जुलाई (शाम 5 बजे)

  • नाम वापसी की अंतिम तिथि: 8 जुलाई (सुबह 11 से शाम 4 बजे)

  • अंतिम सूची और चुनाव प्रतीक: 8 जुलाई (शाम 5 बजे)

  • मतदान (यदि आवश्यक हुआ): 12 जुलाई (दोपहर 12:30 से 4:30 बजे तक)

  • मतगणना व परिणाम: मतदान के तुरंत बाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com