सेवानिवृत्त डीएसपी ने बेटे की हत्या की: पत्नी और बहू को भी मारी गोली, थाने के बाहर मच गया हड़कंप

अमृतसर। ब्यूरो : अमृतसर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सीआरपीएफ) से सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) तरसेम सिंह ने जायदाद के विवाद में अपने ही परिवार पर गोलियां चला दीं। आरोपी ने अपनी पहली पत्नी जागीर कौर, बेटे बचितर सिंह और बहू परमजीत कौर को गोली मारी। गोली लगने से बेटा बचितर सिंह की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बहू गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना शुक्रवार को उस समय घटी जब पूरा परिवार मजीठा रोड स्थित थाना सदर के बाहर पहुंचा था। पारिवारिक विवाद के चलते दोनों पक्ष थाना परिसर के बाहर ही मौजूद थे। इसी दौरान कहासुनी बढ़ गई और देखते ही देखते तरसेम सिंह ने अपनी जेब से लाइसेंसी हथियार निकालकर चार गोलियां चला दीं। उसने एक के बाद एक कर तीनों पर निशाना साधा।

गोली लगने से तीनों वहीं सड़क पर गिर पड़े। थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बेटे बचितर सिंह की मृत्यु हो चुकी थी। पत्नी और बहू की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।

गोलीकांड के तुरंत बाद थाने के पास तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया और हिरासत में लेकर थाने के भीतर ले जाया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। उत्तर क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त ऋषभ भोला ने बताया कि आरोपी अमृतसर के राजासांसी क्षेत्र का निवासी है। उसने स्वीकार किया है कि उसकी पहली पत्नी और बेटे से लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इसी झगड़े के चलते उसने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, तरसेम सिंह की दो शादियाँ हुई हैं और वह लंबे समय से अपने परिवार से अलग रह रहा था। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि फायरिंग में प्रयुक्त हथियार विधिवत लाइसेंसशुदा है। फिलहाल पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। वहीं, अस्पताल में भर्ती घायल महिलाओं की स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com