लुधियाना पुलिस ने चलाया कासो आपरेशन, 5 तस्कर गिरफ्तार
लुधियाना l ब्यूरो : लुधियाना के थाना लाडोवाल अधीन गांव तलवंडी में आज सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशा विरोधी अभियान (सीएएसओ) के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से 8 तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इनमें से तीन आरोपी अभी फरार हैं।
पहले से 18 मुकदमे, फिर भी बाहर थे : गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पहले से 18 मुकदमे दर्ज हैं और सभी जमानत पर बाहर थे। इनके पास से विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। पुलिस की टीम ने रेड को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया।
4 महीनों में 467 केस, 623 गिरफ्तारी : पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मार्च से जुलाई तक सिर्फ चार महीनों में जिले में नशे के 467 मामलों में केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें 623 तस्करों को काबू किया गया है। ये आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि 92 फीसदी आपराधिक गतिविधियां नशे से जुड़ी हुई हैं।
नशा छुड़ाने की कोशिश भी : पुलिस केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि जमानत पर बाहर आए लोगों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाती है। यदि कोई तस्कर नशे का आदी हो, तो उसे नशा मुक्ति केंद्र में भेजने की प्रक्रिया भी अपनाई जाती है।
अब तक की बरामदगी
– 20 किलो हेरोइन
– 15 किलो अफीम
– 3 क्विंटल चूरापोस्त