चंडीगढ़ में युवती ने मंगनी से पहले लगाया फंदा, सुसाइड नोट में लिखा – “माफ़ कीजिए, मैं हालात संभाल नहीं सकी”

चंडीगढ़। ब्यूरो : पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। विश्वविद्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी की 26 वर्षीय बेटी अमनदीप कौर ने अपने आवास में फांसी लगाकर जान दे दी। युवती की दो दिन बाद मंगनी होनी थी, और घर में खुशी का माहौल था। अचानक हुई इस घटना से परिवार और परिसर में शोक की लहर दौड़ गई।
विश्वविद्यालय के सरकारी आवास में मिला शव
मृतका के पिता पंजाब विश्वविद्यालय में सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात हैं और परिवार विश्वविद्यालय के सरकारी मकान में निवास करता है। बीती रात अमनदीप अपने कमरे में सोने गई थी। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो वह फंदे से लटकी हुई मिली।
कोई ठोस कारण नहीं आया सामने : पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। उसमें लिखा है – “माफ कीजिए, मैं यह कदम अपनी मर्जी से उठा रही हूं। इसके लिए किसी को दोषी न ठहराया जाए। मैं हालात को संभाल नहीं सकी।”
युवती ने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला उसने खुद लिया है और इसमें किसी अन्य व्यक्ति की कोई भूमिका नहीं है।
पढ़ाई के बाद मिली नौकरी, होने वाली थी सगाई : अमनदीप ने चंडीगढ़ क्षेत्र के एक संस्थान से फैशन डिज़ाइनिंग में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की थी। पढ़ाई के दौरान ही उसकी एक प्रतिष्ठित कंपनी में नियुक्ति हो गई थी। परिवारजन बताते हैं कि वह नौकरी से संतुष्ट थी और दो दिन बाद उसकी सगाई की तैयारियां भी चल रही थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवती के व्यवहार, हालिया गतिविधियों और मानसिक स्थिति की जानकारी जुटा रही है। इसके साथ ही सुसाइड नोट की लिखावट की पुष्टि के लिए हस्तलेखन विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com