जगराओं में घर से 40 हजार नकद और जेवरात चोरी, पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआइआर

जगराओं । ब्यूरो : लुधियाना जिले के जगराओं में करनैल गेट की गली नंबर-6 में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले कुलदीप यादव, जो यहां गोलगप्पे बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, उनके घर से चोर 40 हजार रुपये नकद, जेवरात, दो गैस सिलेंडर और पर्स में रखी 3500 रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। चोरों ने घर में रखी लोहे की पेटी को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया, जिसमें रखी नकदी, सोने की बालियां और चांदी की पायल भी ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही कुलदीप यादव ने 112 हेल्पलाइन पर कॉल की, जिस पर पुलिस अधिकारी दलजीत सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। हालांकि, उन्होंने शिकायत दर्ज करने के बजाय सिर्फ आश्वासन देकर लौटने का रास्ता चुना। पुलिस ने बिना एफआईआर दर्ज किए ही चोरों को जल्द पकड़ने का दावा किया, जिससे पीड़ित परिवार में निराशा है और इलाके के लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर गहरी नाराजगी है।
कुलदीप यादव का कहना है कि उन्होंने दिन-रात मेहनत कर जो पैसे और सामान जोड़े थे, वो सब एक ही रात में लुट गया। चोरी के बाद से उनका पूरा परिवार मानसिक तनाव में है और उन्हें अब सुरक्षा को लेकर भी डर सता रहा है। स्थानीय निवासियों ने भी पुलिस प्रशासन से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com