बिक्रम सिंह मजीठिया को मानहानि मामले में अदालत का नोटिस, मुख्यमंत्री के निजी सचिव पर लगाए थे गंभीर आरोप

चंडीगढ़। ब्यूरो: आय से अधिक संपत्ति के मामले में पहले से जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की कानूनी परेशानियां और बढ़ गई हैं। अब उन्हें मुख्यमंत्री के निजी सचिव पर लगाए गए कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मानहानि के एक मामले में चंडीगढ़ की अदालत से नोटिस प्राप्त हुआ है।

यह मामला लगभग नौ महीने पुराना है। बिक्रम मजीठिया ने 6 अक्तूबर 2024 को एक पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान के निजी सचिव राजबीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि राजबीर सिंह का परिवार कनाडा का नागरिक है और उनके माध्यम से करोड़ों रुपये की धनराशि हवाला के ज़रिए कनाडा और ऑस्ट्रेलिया भेजी गई है।

उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि इन व्यक्तियों के विरुद्ध प्रवेश नियंत्रण सूची जारी की जाए ताकि वे देश छोड़कर न भाग सकें। मजीठिया ने यह बयान न केवल पत्रकार वार्ता में दिया, बल्कि उसे अपने सामाजिक माध्यमों पर भी साझा किया था। बयान के बाद राजबीर सिंह ने मजीठिया को कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगने की मांग की गई थी। मजीठिया की ओर से कोई माफी नहीं मांगी गई, जिसके बाद मानहानि का मामला दर्ज कराया गया।

अब इस मामले की सुनवाई शीघ्र होने की संभावना है। अदालत द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, मजीठिया को आगामी कार्यवाही में उपस्थित रहना होगा। इस पूरे प्रकरण ने पंजाब की राजनीति में एक बार फिर गर्मी ला दी है, जहां एक ओर सरकार अपने अधिकारियों की छवि को बचाने में जुटी है, वहीं विपक्षी नेता सत्ताधारी पक्ष को भ्रष्टाचार के आरोपों में घेरने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com