राज्य के सरकारी स्कूलों में अपेक्षित बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध- बलकार सिंह
जालंधर ( ज़ीरो लाइन: सुबाश शर्मा)पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने आज पंजाब शिक्षा अभियान अधीन प्राप्त ग्रांट के अंतर्गत सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल मंड ब्लाक वेस्ट- 2 जालंधर में बनाऐ गए आर. ओ. टी. कमरा, रसोई, रसोई की शैड, स्टोर सहित बरामदो का उद्घाटन किया गया और विद्यार्थियों को वज़ीफ़े के चैक बाँटे गए।
इस मौके संबोधन करते स्थानीय निकाय बारे मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब स. भगवंत मान का नेतृत्व वाली सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचा मुहैया करवाया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में कोई मुश्किल पेश न आए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी हमारे देश और समाज का भविष्य हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सख़्त मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मुकाबलो की परीक्षायों के लिए तैयार करने के मकसद के साथ सरकार की तरफ से राज्य भर में ‘ स्कूल आफ एमिनेंस’ की शुरुआत की गई है।
उन्होंने बताया कि इसके इलावा एन. डी. ई. और सिवल परीक्षायों की तैयारी के लिए कोचिंग सैंटर खोलने का भी फ़ैसला गया है।
इस मौके स्कूल अध्यापकों के इलावा गाँवों के सरपंच और पंच भी मौजूद थे।