पौधे लगाकर और भेंट कर शिक्षक दिवस मनाया : एडवोकेट नवजोत सिंह।
जालंधर ( ज़ीरो लाइन: हरदीप कौर) लिटरेरी फोरम, सहयोग और जगदा पंजाब NGO के संयुक्त वृक्षारोपण अभियान को जारी रखते हुए, आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर, एस.डी.फुल्लरवान गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर में संजीव ओबेरॉय, प्रिंसिपल मैडम अमरज्योति शर्मा और वाइस प्रिंसिपल मैडम सोनिया धवन के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मोके पर प्रिंसिपल अमरज्योति शर्मा ने वृक्षारोपण और पेड़ो के महत्व के बारे में छात्रों को जानकारी दी । स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने नए लगाए गए पौधों की देखभाल और रखरखाव का संकल्प लिया। इस अवसर संजीव ओबेरॉय ,राकेश शांतीदूत सीनियर पत्रकार , नवजोत सिंह एडवोकेट फोरम के कनवीनर, विनीत ओबेरॉय वाईस प्रेसीडेंट, परवीन चोपड़ा प्रोजेक्ट डायरेक्टर और सुरजीत सिंह राणा ने शिक्षकों को श्री तुलसी जी के विशेष पौधे भेंट किये और शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहाँ कि इस विशेष दिन पर देश के भविष्य को आकार देने में उनके अथक प्रयासों के लिए टीचर्स/ शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते है । इस मोके पर छात्रों ने , अपने द्वारा पेड़ लगाओ अभियान के सोवेनियर फोरम के सदसयो को भेंट किये।