6 दिसम्बर को बजरंग दल की तरफ से हिन्दू शौर्य दिवस मनाया।
पटियाला ( ज़ीरो लाइन: संदीप अरोड़ा)आज 6 दिसम्बर को बजरंग दल (हिन्दू वेल्फेयर बोर्ड) द्वारा हिन्दू शौर्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पटियाला के किला चौक शिव मन्दिर के आगे बाबरी विध्वंस की बरसी पर लड्डू बांट कर खुशी मनाई और श्री राम जन्मभूमि को मुक्त करवाने में बलिदान हुए असंख्य रामभक्तों की याद में मोमबत्तियां जला कर उनको श्रदांजलि दी गई। इस अवसर पर बोलते हुए बजरंग दल पटियाला के नगर अध्यक्ष ललित राजपूत ने कहा कि मुगल काल मे असंख्य हिन्दुओं का जबरन धर्म परिवर्तन किया गया और हमारे हिन्दु धर्मस्थलों को निशाना बना कर उन स्थानों पर अवैध रूप से मस्जिदों का निर्माण किया गया जिसमें हमारे हिन्दुओं के तीन प्रमुख मंदिरों श्री रामजन्मभूमि, श्री कृष्ण जन्मभूमि, श्री काशी विश्वनाथ पर भी अवैध मस्जिदों का निर्माण किया गया। जिनको मुक्त करवाने के लीये 500 सालों से संघर्ष में असंख्य रामभक्तों के बलिदान के बाद 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी ढांचे का विध्वंस करके एवं हिन्दुओं के शौर्य का परिचय देते हुए हिन्दुओं के माथे पर एक बड़े कलंक को मिटाया गया। जिसके लीये आज बजरंग दल पटियाला द्वारा लड्डू बांट कर खुशी मनाई गई वही बलिदान हुए असंख्य हुतात्माओं की याद में मोमबत्तियां जला कर उनको श्रदांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि भले ही आज श्री रामजन्मभूमि मन्दिर का निर्माण हो रहा है परन्तु अभी भी हमारे हजारों लाखों धर्मस्थल विधर्मियों के कब्जे में है, हिन्दुओं के एक एक धर्मस्थल को विद्यार्थियों के कब्जे से मुक्त करवाने तक यह संघर्ष जारी रहेगा चाहे उसके लीये कितने भी जीवन बलिदान करने पड़े हिन्दु बलिदान से पीछे नही हटेंगे। इस अवसर सभी ने धर्म रक्षा की कसम खाई। इस अवसर पर अरविंद धम्मा, जतिन राजपूत, अमित गोल्डी, अजय डाबी, शिव कुमार, अजय गोल्डी, विजय शर्मा, सन्नी भसीन, बब्बी, सुनील कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।