हलवारा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कार्य लगभग पूरा

लुधियाना (संवाद सहयोगी) आप सांसद (राज्यसभा) संजीव अरोड़ा ने बताया कि हलवारा में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अधिकांश कार्य या तो पूरा हो चुका हैं अथवा जल्द पूरा होने वाला है। अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने हाल ही में सभी संबंधित केंद्रीय और राज्य विभागों और ठेकेदारों से परियोजना के बारे में जानकारी ली। अपडेट में अरोड़ा को परियोजना की वर्तमान प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। अधिकारियों ने अरोड़ा को बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग का 97 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और केवल फिनिशिंग आइटम बाकी हैं, जो हैंडओवर के समय पूरे हो जाएंगे। सब स्टेशन और टॉयलेट ब्लॉक का काम 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है। एप्रेन और टैक्सीवे का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है और पूरा होने की समय सीमा 31 जुलाई तय की गई है। आंतरिक सड़कों और प्रकाश व्यवस्था, सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यों का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है, जिसे 31 जुलाई तक पूरा किया जाना है।
एयरपोर्ट परिसर तक पहुंच मार्ग का 85 प्रतिशत कार्य, ब्रिज एंट्री रोड का 80 प्रतिशत कार्य तथा इंडियन एयरफोर्स परिसर के अंदर 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष कार्य प्रगति पर है, जिसे पूरा करने की समय सीमा 31 जुलाई है। शेष कार्य का अधिकांश कार्य इंडियन एयर फोर्स के समन्वय से किया जाना है। इंडियन एयर फोर्स का स्थानीय इंजीनियरिंग विभाग वायुसेना मुख्यालय दिल्ली से अपेक्षित मंजूरी लेने की प्रक्रिया में है। इसके अलावा अरोड़ा को अवगत कराया गया कि एयरपोर्ट परिसर में कार्य की समग्र प्रगति 90 प्रतिशत है तथा इंडियन एयर फोर्स परिसर के अंदर कार्य की समग्र प्रगति पूरी हो चुकी है। अरोड़ा ने कहा कि वास्तव में यह पंजाब का एक ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ है। हवाई अड्डा 161.28 एकड़ क्षेत्र में बनाया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि परियोजना के पूरा होने के बाद यह लुधियाना के लिए ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए फायदेमंद साबित होगी क्योंकि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com