दिल्ली जल संकट पर कांग्रेस के ‘मटका फोड़’ के बाद अब भाजपा का प्रदर्शन, जलशक्ति मंत्री के आवास पर पहुंचे आप विधायक
नई दिल्ली (ज़ीरो लाइन नेटवर्क) भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘दिल्ली में जल संकट का अगर कोई जिम्मेदार है तो वह अरविंद केजरीवाल और आप सरकार है। दिल्ली में जल संकट प्राकृतिक नहीं है। इनकी लापरवाही, पानी की चोरी, पानी की बर्बादी मूल कारण है जिसकी वजह से दिल्ली में जल संकट है। 10 साल से आप की सरकार है, 2024 तक हर घर जल का वादा अरविंद केजरीवाल ने किया था, उस वादे का क्या हुआ?’
शनिवार को सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने मुनक नहर के पास जाकर पानी की किल्लत पर आम आदमी पार्टी को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से दिए जा रहे पानी को स्टोर करने के लिए दिल्ली सरकार के पास जगह नहीं है और कमियों को छिपाने के लिए वे हरियाणा सरकार पर ठीकरा फोड़ रही है। जल मंत्री आतिशी बार-बार यह कहकर दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही हैं कि हरियाणा सरकार की ओर से पर्याप्त पानी नहीं दिया जा रहा है। जल बोर्ड एक भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।
दिल्ली के अंदर जल संकट हर पल गंभीर रूप ले रहा है। यमुना में जल स्तर नीचे जाने से पानी का उत्पादन कम हो रहा है। जिससे पानी की किल्लत पैदा हुई है। दिल्ली के लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं। दिल्ली दूसरे राज्यों से मिलने वाले पानी पर निर्भर है। इन सबके बीच आज दिल्ली के आप विधायक केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलने पहुंचे। हालांकि उनसे मुलाक़ात नहीं हुई है। आप विधायकों ने बताया कि हमने उनके आवास, कार्यालय और अन्य सभी माध्यमों से पत्र दे दिया है। आप विधायक राखी बिड़ला ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने कल मंत्री सीआर पाटिल को एक पत्र दिया और आज हमारा प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर गया लेकिन हमें जानकारी मिल रही है कि वह अपने आवास पर नहीं हैं। हम मंत्री से अनुरोध करना चाहते हैं कि दिल्ली में पानी की कमी के मुद्दे पर ध्यान दें।’ शनिवार को कांग्रेस ने पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ ही केंद्र पर निशाना साधा है। शनिवार को जल संकट को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली के सभी 280 ब्लाॅक में मटका फोड़ प्रदर्शन किया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पिछले 20-25 दिन से कोशिश कर रही थी कि दिल्ली की जनता को पानी सुचारु रूप से मिले। लगातार प्रयासों के बावजूद केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार ने पानी की व्यवस्था नहीं की और दिल्ली की जनता पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रही है। दिल्ली में टैंकर माफिया और विधायकों की साठगांठ के कारण जनता को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में दिल्ली जल संकट के साथ बिजली कटौती का समस्या से भी जूझ रही है।
मटका फोड़ प्रदर्शन में पूर्व सांसद रमेश कुमार, पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल, डॉ. नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद, विजय लोचव, जय किशन, अमरीश गौतम, वीर सिंह धींगान, पूर्व मेयर फरहाद सूरी, जिला अध्यक्ष विरेंद्र कसाना व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।