व्हाट्सऐप ने बड़ा एक्शन लेते हुए 71 लाख भारतीयों के अकाउंट किए बैन

नई दिल्ली (जीरो लाइन न्यूज़) व्हाट्सऐप ने भारतीय लोगों के कुछ अकाउंट्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें बैन कर दिया है। यह संख्या करीब 71 लाख बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इनमें से अधिकतर अकाउंट साइबर फ्रॉड और स्कैम से संबंधित हैं, जबकि अन्य लोगों ने व्हाट्सऐप की पॉलिसी का उल्लंघन किया है। बता दें कि मेटा के मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने खुलासा किया है कि उसने करीब 71 लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है। इन अकाउंट द्वारा पहली अप्रैल, 2024 से लेकर 30 अप्रैल, 2024 तक के बीच गलत इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने ये भी बताया है कि अगर आगे भी यूजर्स कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करेंगे, तो उन्हें भी बैन किया जाएगा। इन सभी अकाउंट को बंद करने के पीछे की वजह संदिग्ध गतिविधियां बताई गई हैं। दरअसल, कंपनी एडवांस मशीन लर्निंग और डाटा एनालाइज करता है, जिससे संदिग्ध गतिविधि वाले अकाउंट की पहचान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com