राहुल ने वायनाड सीट छोड़ी, प्रियंका लड़ेंगी
नई दिल्ली (संवाद सहयोगी) राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे और रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। वायनाड से प्रियंका गांधी उपचुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर चली 2 घंटे की बैठक के बाद खड़गे और राहुल ने इसका ऐलान किया। राहुल ने कहा कि यह मुश्किल फैसला था, क्योंकि दोनों ही जगहों से मेरा भावनात्मक जुड़ाव है। वहीं, प्रियंका ने कहा, ‘मुझे वायनाड का प्रतिनिधित्व करने में बहुत खुशी होगी। वायनाड को राहुल की कमी महसूस नहीं होने दूंगी।’ सोनिया ने राहुल को समझाया था कि यूपी कांग्रेस के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए उन्हें रायबरेली अपने पास रखना चाहिए।
14 दिन के अंदर एक सीट छोड़नी होती है: राहुल ने यूपी की रायबरेली सीट से 3.90 लाख और केरल की वायनाड सीट से 3.64 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। संविधान के अनुच्छेद 101(2) के मुताबिक, कोई जनप्रतिनिधि दो सीटों से चुनाव जीत जाता है तो उसे रिजल्ट आने के 14 दिन के भीतर एक सीट से इस्तीफा देना होता है। अगर ऐसा नहीं करता है तो तो उसकी दोनों सीटें खाली मानी जाएंगी।