सस्ते मोटो ई14 की बाजार में एंट्री, इसमें है 5000mAh बैटरी और बड़ी डिस्प्ले

नई दिल्ली (बिजनेस संवाददाता) मोटोरोला ने अपनी ई सीरिज़ में लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मोटो ई14 कंपनी का नया फोन है जो फिलहाल ब्रिटेन में लॉन्च किया गया है। नए Moto E14 में Dolby Atmos टेक्नोलॉजी, 5000mAh बैटरी और IP52 रेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए मोटो स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे फीचर्स की हर जानकारी…
मोटोरोला मोटो ई14 में 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 267ppi है। फोन में High Brightness मोड दिया गया है जो आउटडोर में बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस ऑफर करता है। वहीं नाइट लाइट मोड के साथ अंधेरे में फोन को चलाना आसान रहता है। मोटो की इस डिवाइस में डुलबई एटीएमओएस टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे हाई-क्वॉलिटी साउंड मिलता है। मोटो ई14 स्मार्टफोन मैट फिनिश के साथ आता है और प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। हैंडसेट में आईपी52 वाटरप्रूफ डिजाइन मिलती है जिससे ये पानी की छींटों या बूंदों से खराब नहीं होगा।
मोटोरोला के इस फोन में ऑक्टा-कोर यूनीसॉक टी606 प्रोसेसर और रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटो ई14 में AI-पावर्ड 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 गो एडिशन के साथ आता है।
मोटो ई14 स्मार्टफोन को ग्रेफाइट ग्रे, पेस्टल ग्रीन और पेस्टल पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन को मोटोरोला की वेबसाइट समेत कई दूसरी ई-कॉमर्स साइट से लिया जा सकता है। फोन को 69 यूरो (करीब 6100 रुपये) में लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com