नवजोत सिद्धू इन दिनों T20 वर्ल्ड कप में अपनी कमेंट्री का लगा रहे तड़का
नई दिल्ली (खेल संवाददाता) पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों T20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी कमेंट्री का तड़का लगा रहे हैं। लोगों को सिद्धू की कमेंट्री काफी पसंद आ रही है।
इसी बीच सिद्धू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बेटी का मनोरंजन करने के लिए गाना गा रहे है। सिद्धू का अलग ही अंदाज जो हर किसी को मोह लेता है। कैप्टशन में लिखा है कि सिद्धू दिन में कई बार ये गाना बेटी के मनोरंजन के लिए गाते है।बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी के इलाज के लिए समय देने और पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोकसभा चुनावों से किनारा कर लिया था।