द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 1 के आखिरी गेस्ट होंगे कार्तिक आर्यन
मुंबई। कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो खूब सुर्खियों में रहा. इस सीजन में कई गेस्ट आए, जिनसे कपिल शर्मा की खूब बातें हुईं. अब खबर है कि कपिल शर्मा का शो ऑफ एयर होने वाला है. कपिल के शो के लास्ट मेहमान कार्तिक आर्यन होंगे, जो कि अपनी फिल्म चंदू चैंपियन के प्रमोशन के लिए आएंगे. इस बार शो में उनके साथ कार्तिक की मां भी होंगी. ऐसे में एपिसो काफी दिलचस्प होने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि इसे कब और कहां देख सकते हैं.
कब और कहां देखें लास्ट एपिसोडः द ग्रेट इंडियन कपिल शो का अंतिम एपिसोड आज यानि 22 जून की रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाला है. दिलचस्प बात यह है कि शो को नेटफ्लिक्स से एक और सीजन के लिए रिन्यूअल मिल गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि एक ब्रेक के बाद कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन का भी प्रीमियर जल्द दी किया जाएगा.
फिनाले एपिसोड में मां संग धमाल करेंगे ‘चैंपियन’: पिछले हफ्ते बादशाह, डिवाइन और करण औजला को होस्ट करने के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 1 के आखिरी एपिसोड के साथ और भी ज्यादा एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हैं. फिनाले एपिसोड में चंदू चैंपियन स्टार कार्तिक आर्यन और उनकी मां माला तिवारी नजर आएंगे. फिनाले एपिसोड के ट्रेलर में कार्तिक अपनी मां के साथ इस शो में आने से पहले होने वाली घबराहट के बारे में भी बात करते दिखे. एपिसोड में कार्तिक की मां उनके नेचर और आदतों के बारे में बात करती दिखेंगीं.
कार्तिक की मां को चाहिए डॉक्टर बहूः ट्रेलर में कार्तिक की मां अभिनेता को लेकर मजाक करते हुए कहती हैं कि हमें इसे जबरन इंजीनियर बनाना पड़ा. फिर कार्तिक भी मजाकिया अंदाज में मां से बोले कि कुछ तो पॉजिटिव कहो. तब कार्तिक आर्यन की मां ने कहा कि उनको अपने बेटे के लिए डॉक्टर बहू चाहिए. इसके बाद तो कार्तिक की मां ने शो में अभिनेता के लिए स्वयंवर रख दिया. उन्होंने ऑडियंस में से लड़कियों को कार्तिक के लिए बुलाया. जब शो में वह एक फिजियोथेरेपिस्ट से मिलती हैं तो उनकी मां ने मजाक कहा, “लगता है उसे हर समय एक फिजियोथेरेपिस्ट की जरूरत होती है’.
बेटे पर मां को भरोसा नहींः ट्रेलर के लास्ट में कपिल शर्मा कार्तिक की मां के बारे में मजाक करते हैं कि वह कार्तिक पर कड़ी नज़र रखती है. क्या वह अपने पति के साथ भी ऐसा ही करती हैं. इसपर कार्तिक की मां हंसते हुए कहती हैं कि वह अपने पति पर भरोसा करती हैं, लेकिन बेटे पर नहीं.