इस सप्ताह आएंगे 9 आईपीओ, शेयर बाजार पर 11 नए शेयरों की होगी लिस्टिंग

ज़ीरो लाइन/ बिजनेस डेस्क | शेयर बाजार के लिए 24 जून से शुरू हो रहा सप्ताह बहुत व्यस्त रहने वाला है. इस सप्ताह के दौरान बाजार में दनादन आईपीओ आ रहे हैं और लिस्ट होने वाले नए शेयरों की भरमार है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अगले 5 दिन में 9 नए आईपीओ लॉन्च होंगे, जबकि 11 नए शेयरों की लिस्टिंग होगी.
पिछले सप्ताह के आईपीओ का रिस्पॉन्सः बाजार के आंकड़ों के अनुसार, इस सप्ताह आने जा रहे आईपीओ में से मेनबोर्ड पर दो ही कंपनियों के इश्यू लॉन्च हो रहे हैं. वहीं एसएमई कैटेगरी में अगले 5 दिनों में 7 नए आईपीओ आने जा रहे हैं. इससे पहले बीते सप्ताह के दौरान डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स और एक्मे फिनट्रेड के आईपीओ लॉन्च हुए थे, जिन्हें निवेशकों से क्रमश: 99 गुना और 55 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ.
1,500 करोड़ रुपये का ये आईपीओः अगले पांच दिनों में लॉन्च होने जा रहे आईपीओ में एलॉइड ब्लेंडर्स का आईपीओ प्रमुख है. यह आईपीओ 25 जून को खुलेगा और 27 जून तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. इस आईपीओ में 1000 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 500 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फोर सेल शामिल है. इस तरह यह आईपीओ ओवरऑल 1,500 करोड़ रुपये का होने वाला है. इसका प्राइस बैंड 267 से 281 रुपये का है.
इस सप्ताह आ रहे अन्य आईपीओः सप्ताह के दौरान लॉन्च होने जा रहे अन्य इश्यू में 171 करोड़ रुपये का व्रज आयरन एंड स्टील आईपीओ, 537 करोड़ रुपये का स्टैनली लाइफस्टाइल्स आईपीओ, 64.32 करोड़ रुपये का शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ, 28.05 करोड़ रुपये का सिल्वन प्लेबोर्ड आईपीओ, 30.46 करोड़ रुपये का मैसोन इंफ्राट्रेक आईपीओ, 16.05 करोड़ रुपये का Visaman ग्लोबल सेल्स आईपीओ, 23.11 करोड़ रुपये का अकिको ग्लोबल सर्विसेज आईपीओ, 22.76 करोड़ रुपये का डिवाइन पावर एनर्जी आईपीओ, 113.16 करोड़ रुपये का पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स आईपीओ और 22.08 करोड़ रुपये का डिएनस्टेन टेक आईपीओ शामिल हैं.
इन शेयरों की होने जा रही है लिस्टिंगः इस सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में 11 नए शेयरों की लिस्टिंग भी होने जा रही है. उनमें स्टेनली लाइफस्टाइल, यूनाइटेड कॉटफैब, जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया, फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया, डर्लैक्स टॉप सरफेस, जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट, विनी इमिग्रेशन एंड एजुकेशन सर्विसेज, डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट और मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com