CBI ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में दर्ज की पहली FIR

नई दिल्ली (ज़ीरो न्यूज नेटवर्क) नीट-यूजी पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पहली एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई ने ये एफआईआर शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर दर्ज की है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने नीट-यूजी परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए मामला दर्ज किया है। सीबीआई इस मामले में राज्यों में दर्ज एफआईआर को भी टेक ओवर करेगी। वहीं राज्यों ने जो आरोपी गिरफ्तार किए हैं, उन्हें भी सीबीआई कस्टडी में लेगी। परीक्षा में पारदर्शिता के लिए शिक्षा मंत्रालय ने एक समीक्षा की है। जिसके बाद इस मामले को सीबीआई को सौंपा गया है। AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात कर योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर बात की।
बिहार और गुजरात भेजेगी CBI अपनी टीमः रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई आज 23 जून को अंडरग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024 परीक्षा में गड़बड़ी की साजिश का पता लगाने के लिए अपनी एक टीम बिहार और गुजरात भेजने वाला है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी इस बात को माना है कि 5 मई की परीक्षा में अनियमितताएं, धोखाधड़ी और अन्य मानदंडों के साथ समझौता किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com