शेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 77000 के नीचे खुला, निफ्टी 118 अंक लुढ़का

नई दिल्ली, कारोबारी संवाददाता। आज सेंसेक्स 77000 के नीचे खुला। निफ्टी 50 ने भी गिरावट का शतक लगाकर 23382 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 324 अंकों के नुकसान के साथ 76885 के लेवल पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी पर बढ़ते दबाव के बीच निफ्टी एफएमसीजी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.74 फीसद नीचे है। निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, अईटी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक भी लाल निशान पर हैं। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.25 प्रतिशत, रियल्टी में 1.33 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस में 0.83 फीसद की गिरावट है।
खराब ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत आज बेहद कमजोर रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 77000 के नीचे खुला। निफ्टी 50 ने भी गिरावट का शतक लगाकर 23382 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स शुक्रवार के बंद के मुकाबले 324 अंकों के नुकसान के साथ 76885 के लेवल पर खुला।
शेयर मार्केट की शुरुआत इस महीने के आखिरी हफ्ते के पहले दिन अच्छी नहीं होने के प्रबल आसर हैं। नकारात्मक ग्लोबल संकेतों के बाद सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी 50 के नुकसान के साथ खुलने के आसार हैं। क्योंकि, आज एशियाई बाजारों में गिरावट देखी गई, जबकि पिछले सप्ताह अमेरिकी शेयर बाजार भी ज्यादातर लाल निशान में बंद हुए। जबकि, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक मुनाफावसूली और कमजोर वैश्विक धारणा के बीच लाल निशान पर बंद हुए।
आज सेंसेक्स के लिए संकेत इस प्रकार हैं:
एशियाई बाजार: आज मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले एशियाई बाजारों में गिरावट देखी गई। जापान के निक्केई 225 में 0.19 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स में 0.24 प्रतिशत की बढ़त रही। जापानी येन 0.1 प्रतिशत गिरकर 159.91 पर आ गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.39 प्रतिशत की गिरावट आई। कोस्डैक में 0.54 प्रतिशत की कमजोरी आई।
गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 23,395 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 80 अंकों नीचे है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए संकेत अच्छे नहीं है।
वॉल स्ट्रीट: टेक शेयरों में बिकवाली के कारण शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में ज्यादातर गिरावट दर्ज की गई। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 15.57 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 39,150.33 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 8.55 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 5,464.62 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 32.23 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 17,689.36 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com