पूर्व पार्षद राजीव ओंकार टिक्का ने कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका

जालंधर (दविंदर) लोकसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव को लेकर हलचल नजर आ रही है। उपचुनाव के चलते राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही है। इसी बीच कांग्रेसी नेता व पूर्व पार्षद राजीव ओंकार टिक्का ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी से नाराज चलते उन्होंने उक्त फैसला लिया है। जालंधर में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने उन्हें नजरअंदाज किया है।
वहीं बता दें कि उपचुनाव मैदान में कांग्रेस पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव लड़ने के लिए सुरिंदर कौर टिकट दे दी है जबकि राजीव ओंकार ने जालंधर वेस्ट हलके से टिकट अप्लाई किया था। वहीं यह भी खबर सामने आ रही है कि राजीव ओंकार टिक्का कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उपचुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत, कांग्रेस ने सुरिंदर कौर व भाजपा ने शीतल अंगुराल, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार के तौर पर सरबजीत सिंह, बसपा के उम्मीदवार के तौर पर बिंदर कुमार, राष्ट्रीय एकता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर इकबाल चंद को उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com