बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुणे पोर्श केस के नाबालिग आरोपी को जमानत दी
मुंबई (जीरो लाईन नेटवर्क) बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुणे पोर्श कार केस के नाबालिग आरोपी को मंगलवार को जमानत दे दी। 12 जून को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने नाबालिग आरोपी की ऑब्जर्वेशन होम रिमांड 25 जून तक बढ़ाई थी। 5 जून को उसकी फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें पुष्टि हुई कि आरोपी का ब्लड सैंपल उसकी मां से ही बदला गया था।
पुलिस ने कोर्ट में बताया था कि नाबालिग के नशे में होने की बात छिपाने के लिए मां ने पिता की मौजूदगी में अपना ब्लड दिया था। 18-19 मई की देर रात नाबालिग ने पोर्श कार से बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी थी। इस घटना में दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद पुणे पुलिस ने नाबालिग के पिता, मां, दादा सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।