‘बिग बॉस’ में नहीं मिल रहा खाना! सना मकबूल ने लीगल एक्शन लेने की दी धमकी

मुंबई (बॉलीवुड संवाददाता) ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को शुरू हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और ये शो नए-नए कारणों से खबरों में बना हुआ है। अब जो बात सामने आई है वो ये कि कंटेस्टेंट को घर में खाना नहीं मिल रहा है, जिससे वह मेकर्स से काफी नाराज हैं। सना मकबूल ने मेकर्स को लीगल एक्शन लेने की धमकी तक दे डाली है। शो के कंटेस्टेंट्स को 24 घंटे तक बिना कुछ खाए रहना पड़ा है, जिससे वह सब काफी परेशान हो गए।
बिग बॉस के मेकर्स ने जो राशन भेजा था वो कंटेस्टेंट ने दो दिन में ही खत्म कर दिया है, जिसके बाद घरवालों के बीच खाने को लेकर बहस भी देखने को मिली। पिछले तीन दिनों में घर में खाने की कमी देखी गई, जिसके बाद घरवालों को 24 घंटों तक केवल फलों और उबले पानी पर रहना पड़ा। इससे न सिर्फ घर के अंदर झगड़े हुए बल्कि बिग बॉस को एक्ट्रेस सना मकबूल ने कानूनी कार्रवाई की धमकी तक दे डाली।
कोई अंडों के लिए लड़ता दिखा तो कोई वेजिटेरियन डाइट पर बहस करता दिखा। साई केतन की सना मकबूल के साथ अंडों के लिए लड़ाई हुई। कंटेस्टेंट्स के पास कुछ अंडे और एक पोहे के पैकेट बचा जिसे लेकर सबके बीच तू तू मैं मैं भी हुई। कंटेस्टेंट चाह रहे थे कि बिग बॉस घर में कुछ राशन भेजें, लेकिन उन्हें केवल कुछ फल भेजे गए। सोमवार की रात घरवालों को भूखे पेट ही सोना पड़ा, क्योंकि घर में खाने के लिए कुछ नहीं बचा था।
मंगलवार की सुबह सारे बिग बॉस से खाने के लिए राशन मांगते दिखे। लिविंग रूम में बैठकर वह लोग दो चम्मच मोरिंगा वॉटर पीते दिखे और फिर सना मकबूल ने अपना आपा खो दिया और निर्माताओं को धमकी दी। सना ने कहा कि भूखे रहना उनके कॉन्ट्रैक्ट में नहीं था और अगर ऐसा होगा तो वह मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित भी सना की बातों से सहमत नजर आईं।
इसके बाद बिग बॉस ने भी घरवालों की आलोचना की और बताया कि कैसे उन्होंने खाना बर्बाद किया। इसके लिए उन्होंने रसोई चलाने में पायल, कृतिका और चंद्रिका पर भी सवाल उठाए। बता दें कि इससे पहले नीरज गोयत ने बिग बॉस पर राशन की जगह सिगरेट भेजने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि बिग बॉस राशन नहीं भेज रहे, लेकिन घरवालों को सिगरेट सप्लाई कर रहे हैं। उन्होंने केले, दूध, ब्रेड और पीनट बटर मांगा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com