गोल्ड टेम्पल में नतमस्तक हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी
अमृतसर (ब्यूरो) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सचखंड श्री हरिमंदर साहिब में माथा टेकने पहुंचे। इस अवसर पर सूचना केंद्र श्री दरबार साहिब में उन्हें सूचना अधिकारी द्वारा उनके सिर पर दस्तार सजाई गई। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री सैनी ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा करते हुए कड़ाह साहिब की देग करवाई और नतमस्तक होते समय श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लिए रुमाला साहिब भेंट किया। उन्होंने कुछ समय तक गुरु रामदास लंगर हॉल में भी सेवा की। वहीं कमेटी द्वारा नायब सिंह सैनी को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया।