जुलाई में 12 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने के ल‍िए आज ही कर लें प्‍लान‍िंग

नई दिल्ली (जीरो लाइन नेटवर्क) जुलाई के महीने 12 द‍िन बैंक बंद रहेंगे. इसमें अलग-अलग रीजन और वीकेंड दोनों की छुट्ट‍ियां शाम‍िल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से पूरे साल की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है.
अगर आप भी बैंक से जुड़े कामकाज के ल‍िए अक्‍सर ब्रांच जाते रहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. जी हां, सोमवार यानी 1 जुलाई से नए महीने की शुरुआत हो जाएगी और आपको यह पता होना चाह‍िए क‍ि नए महीने में क‍िस द‍िन बैकों में कामकाज होगा या क‍िस द‍िन नहीं. इस बार जुलाई के महीने 12 द‍िन बैंक बंद रहेंगे. इसमें अलग-अलग रीजन और वीकेंड दोनों की छुट्ट‍ियां शाम‍िल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से पूरे साल की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है.
दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं बैंकः आरबीआई की ल‍िस्‍ट के अनुसार जुलाई के महीने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा चारों रविवार भी शामिल हैं. हर महीने बैंक सिर्फ पहले और तीसरे शनिवार को ही खुलते हैं, दूसरे और चौथे शनिवार को हर हफ्ते बैंकों का अवकाश रहता है.
ऑनलाइन बैंकिंग के जर‍िये न‍िपटाएं कामः आपको यह जानकारी होनी जरूरी है क‍ि इन छुट्टियों के होने पर भी आप ऑनलाइन बैंकिंग के जर‍िये अपने काम पूरे कर सकते हैं. क‍िसी भी प्रकार का जरूरी काम होने पर आप बैंक की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या एटीएम का यूज कर सकते हैं. आप क‍िसी भी काम से ब्रांच जाएं तो उससे पहले इन छुट्टियों के बारे में जरूर जानकारी कर लें.
देशभर में बैंकों की छुट्ट‍ियां
3 जुलाई (बुधवार): Beh Dienkhlam के त्योहार के कारण शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे
6 जुलाई (शनिवार): MHIP डे के कारण आइजोल में बैंकों का अवकाश रहेगा.
7 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
8 जुलाई (सोमवार): गुरुपर्व (गुरु हरगोबिंद साहिब का जन्मदिन)
9 जुलाई (मंगलवार): द्रुक्पा त्से-जी के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
13 जुलाई (शनिवार): महीने का दूसरा शन‍िवार और देशभर में बैंकों का अवकाश रहेगा.
14 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
16 जुलाई (मंगलवार): हरेला पर्व के मौके पर देहरादून में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
17 जुलाई (बुधवार): मुहर्रम और यू तिरोट सिंग दिवस के मौके पर बंद रहेंगे.
21 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
27 जुलाई (शनिवार): महीने का चौथा शन‍िवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
28 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com