गत्ते की फैक्टरी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 150 गाड़ियां

लुधियाना (जीरो लाइन न्यूज़) शेरपुर खुर्द में गत्ते की फैक्टरी में भीषण आग लगने से जहां मशीनरी व माल आदि जलकर राख हो गया, वहीं बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचा है। फैक्टरी के साथ गली में सुबह लोगों ने आग व धुआं निकलते हुए देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। अभी शिफ्ट शुरू नहीं हुई थी तभी ठेकेदार भी मौके पर पहुंच गया उसने वर्करों संग आग बुझाने वाले यंत्रों से आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर सफल नहीं हुए। आग तेजी से फैक्टरी के अंदर फैल गई। उसके बाद ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई।
ठेकेदार आदि ने आग लगने की सूचना फैक्टरी मालिकों को दी जिन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी व फैक्टरी के लिए रवाना हो गए। मालिक अजय गंभीर ने कहा कि उनकी शेरपुर खुर्द में ट्विंस पॉलीपैक, विजय गंभीर की जी.डी. इंटरप्राइसेज व आराध्य क्रिएशन नाम से गत्ते की फैक्टरी है जहां गत्ते के डिब्बे अन्य मैटीरियल आदि तैयार किए जाते हैं। उन्हें सुबह 8.30 बजे के करीब ठेकेदार का फोन आया कि फैक्टरी में आग लगी हुई है। उनके द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश नाकाम रही व सारी लेबर बाहर निकल आई। इस दौरान मौके पर दर्जन भर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गईं। आग इतनी भीषण थी की सारा इलाका काले धुएं के बादलों से भर गया। खतरे को देखते हुए आसपास के फैक्टरी वालों ने भी अपनी फैक्टरियां बंद कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com