हिमाचल इस साल 2 करोड़ पर्यटकों का आंकड़ा छूने को तैयार

शिमला (ब्यूरो) कोरोना काल के बाद हिमाचल प्रदेश पहली बार एक साल के दौरान 2 करोड़ पर्यटकों के आंकड़े को छू लेने को तैयार है। पर्यटन विभाग के एक आंकड़े के मुताबिक अभी तक 1 करोड़ पर्यटक प्रदेश की सैरगाहों में घूमने पहुंच चुके हैं। जून माह के दौरान प्रदेश के प्रत्येक पर्यटक स्थल पर भीड़ रही और लोग गर्मी से राहत पाने के लिए प्रतिदिन करीब पच्चीस हजार वाहनों में पर्यटक स्थलों पर पहुंचते रहे। देश के अधिकांश राज्यों से पर्यटकों की आमद रही। पर्यटन विभाग की ओर से जून माह में पर्यटकों की आमद का आंकड़ा जुलाई के दूसरे सप्ताह के दौरान जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि पिछले माह के दौरान 25 से 30 लाख पर्यटक शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला, चंबा सहित अन्य सैरगाहों पर पहुंचे। कोरोना काल से पहले प्रदेश में वर्ष 2019 के दौरान 1.60 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे थे। राज्य में नये पर्यटक स्थलों को विकसित किया जा रहा है। पिछले एक दशक के दौरान पर्यटक जनजातीय क्षेत्रों में सैर करने के इच्छुक नजर आए हैं। अटल रोहतांग सुरंग निर्मित होने के बाद लाहुल-स्पीति में पर्यटकों की आमद को सीमित करना पड़ा है। पर्यटन विभाग का मानना है कि सामान्य तौर पर देवभूमि के शक्तिपीठों पर हर साल 65 लाख या इससे अधिक धार्मिक पर्यटक देवी देवताओं के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। शक्तिपीठों के दर्शन करने में बंगाली, गुजराती व राजस्थानी बहुत अधिक संख्या में आते हैं। प्रदेश में जनवरी से लेकर मई माह तक 7464148 पयर्टक पहुंचे थे। जिनमें घरेलू पर्यटकों की संख्या 7431769 और विदेशी पर्यटकों की संख्या 32415 रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com