‘कल्कि’ ने चार दिन में 555 करोड़ रुपए कमाए

मुंबई (जीरो लाइन नेटवर्क) प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने पहले वीकेंड (4 दिनाें में) पर वर्ल्ड वाइड 555 करोड़ रुपए कमा लिए है। वहीं देशभर में इसने अब तक टोटल 309 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
कल्कि का वर्ल्डवाइड कलेक्शन:
पहले दिन- 191.5 करोड़
दूसरे दिन- 107 करोड़
तीसरे दिन- 116.5 करोड़
चौथे दिन- 140 करोड़
कुल- 555 करोड़
2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनीः अब ‘कल्कि’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इस लिस्ट में 350 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ‘हनु मान’ दूसरे स्थान पर है। वहीं ऋतिक रोशन स्टारर ‘फाइटर’ 337.2 करोड़ कमाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। अब तक हनुमान वर्ल्डवाइड 350 करोड़ कमाकर इस साल की हाइएस्ट फिल्म थी।
इंडिया में 309 करोड़ और हिंदी में कमाए 115 करोड़: बात करें इंडियन बॉक्स ऑफिस की तो फिल्म ने इंडिया में चौथे दिन 85 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही इसका टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 309 करोड़ रुपए हो चुका है। हिंदी भाषा में फिल्म ने 4 दिनों में 115 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसने ओपनिंग डे (गुरुवार को) पर 23 करोड़, शुक्रवार को 24 करोड़ और शनिवार को 28 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं रविवार को इसने हिंदी में 40 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
कल्कि ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्सः 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म।ओपनिंग डे पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म। नॉर्थ अमेरिका में फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म। कनाडा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म।
600 करोड़ है इस फिल्म का बजटःनाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ का बजट करीब 600 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को सबसे ज्यादा सराहा गया है। वो इसमें अश्वत्थामा के रोल में नजर आ रहे हैं।फिल्म में विजय देवरकोंडा, एसएस राजामौली, रामगोपाल वर्मा, दुलकर सलमान, ब्रह्मानंदम और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार भी कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com