जियो ने ₹395 और ₹1559 वाले प्लान बंद किए:3 जुलाई से 25% तक महंगे हो जाएंगे रिचार्ज, एयरटेल और VI के भी टैरिफ रेट बढ़े

नई दिल्ली (बिजनेस संवाददाता) रिलायंस जियो ने टैरिफ की दरों में 25% इजाफा करने के बाद अपने दो किफायती रिचार्ज प्लान- 395 रुपए और 1559 रुपए को बंद कर दिया है। इन दोनों प्लान में 5G नेटवर्क के साथ एक्सटेंडेड वैलिडिटी मिलती थी। 395 रुपए वाले प्लान में जियो यूजर्स को 6GB डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी और 1559 रुपए वाले प्लान में 24GB डेटा और 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी।
बढ़े हुए रिचार्ज रेट्स 3 जुलाई से लागू हो रही हैं, ऐसे में जियो यूजर्स इन दोनों प्लान्स से रिचार्ज कर सस्ते दाम में अपनी वैलिडिटी बढ़ा सकते थे। इससे कंपनी की कमाई कम हो सकती थी।
जियो और एयरटेल के नए रेस्ट 3 जुलाई से लागूः जियो के अलावा, एयरलेट और वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी अपने टैरिफ दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। दोनों कंपनियों ने 21% तक कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। जियो और एयरटेल की बढ़ी हुई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी, जबकि VI के नए रेट्स 4 जुलाई से प्रभावी हो जाएंगे।
वोडाफोन-आइडिया के बढ़े हुए दाम 4 जुलाई से लागू होंगे।
जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया तीनों कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इसमें से जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान की नई कीमतें 3 जुलाई और वोडाफोन-आईडिया की नई दरें 4 जुलाई से लागू होंगी। ऐसे में अगर आप इन तारीखों से पहले रिचार्ज करते हैं तो 600 रुपए तक बचा सकते हैं।
दरअसल, जियो और एयरटेल का 2999 रुपए वाला प्लान बढ़कर 3599 रुपए का हो जाएगा। वहीं, वोडाफोन-आइडिया का 2899 रुपए वाला प्लान 3499 रुपए का हो जाएगा। कीमत बढ़ने से पहले अगर आप 365 दिन यानी 1 साल की वैलिडिटी के साथ आने वाले ये रिचार्ज करते हैं तो 600 रुपए बच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com