ऊना में बरसात ने कहर बरपाया, 2.51 करोड़ का नुकसान
ऊना (ब्यूरो) जिला ऊना में बरसात ने जमकर कहर बरपाया है। बारिश से जहां जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। वहीं बारिश ने जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग को भारी नुकसान पहुंचाया है। पिछले 24 घंटों में हुई बारिश के दौरान पीडब्यलूडी व जल शक्ति विभाग को 2.51 करोड़ का नुकसान हुआ है। पीडब्यलूडी विभाग को 84 लाख रुपए व जल शक्ति विभाग को 1.67 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। बारिश के चलते जिला भर में 30 पेयजल स्कीम्स प्रभावित हुई हैं। पेयजल स्कीम्स प्रभावित होने से कई क्षेत्रों में पेयजल किल्लत भी पेश आई है। लेकिन जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने मुस्तैदी दिखाते कई स्थानों पर पेयजल स्कीमस बहाल कर दी है। जबकि कई स्कीमस को दुरस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग की कई सडक़े प्रभावित हुई है। बारिश के चलते जिला भर में दर्जनों पेड़ गिर गए। जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है। जिला ऊना में बरसात की पहली ही बारिश ने खासा नुकसान पहुंचाया है। बारिश के चलते जहां ऊना शहर में दुकानों व सरकारी कार्यालयों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं जल शक्ति विभाग की कई स्कीम्स को नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार बारिश के कारण जल शक्ति विभाग की करीब 30 स्कीम्स प्रभावित हो गई। जिससे इन क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था बाधित हुई है। शनिवार को जल शक्ति विभाग के कर्मचारी इन स्कीम्स को दुरुस्त करने में जुटे रहे। सांय तक कई स्कीमों को दुरुस्त किया। -एचडीएम
पेड़ गिरने से सडक़ मार्ग बंदः रात ऊना-टक्का रोड़ पर कोटला खुर्द में एक भारी भरकम पेड़ सडक़ पर गिर गया। सडक़ पर पेड़ गिरने से उक्त सडक़ मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया। टक्का की तरफ से ऊना आने वाले लोगों को वाया झलेड़ा घूमकर ऊना आना पड़ा।
वहीं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कहा कि जिला में बरसात से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है। बारिश से करीब अढाई करोड़ रूपए के नुकसान का प्रारंभिक आकंलन प्राप्त हुआ है।
बारिश से 30 पेयजल स्कीमें हुई हैं प्रभावितः जल शक्ति विभाग ऊना के अधीक्ष अभियंता ई. नरेश धीमान ने बताया कि बारिश के चलते 1.67 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बारिश से जिला भर में करीब 30 पेयजल स्कीम्स प्रभावित हुई है। जिन्हें दुरुस्त करने के लिए कर्मचारी फील्ड में जुटे हुए हैं।