आज सोने-चांदी के दाम में तेजी:73 हजार पर पहुंचा सोना, चांदी 91,300 में बिक रही
नई दिल्ली (बिजनेस प्रतिनिधि) सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 8 जुलाई को तेजी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 270 रुपए बढ़कर 72,910 रुपए पर पहुंच गया है। कल इसके दाम 72,640 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं एक किलो चांदी 591 रुपए चढ़कर 91,300 रुपए में बिक रही है। इससे पहले चांदी 90,709 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।
कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत
कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 72,910
22 66,786
18 54,683
इस साल अब तक सोने के दाम 9,040 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं। साल की शुरुआत में ये 63,870 रुपए पर था। जो अब 72,910 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं चांदी साल की शुरुआत में 73,395 रुपए प्रति किलो पर थी। जो अब 94,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी, चांदी इस साल 21,405 रुपए बढ़ चुकी है।