कल्कि 2898 एडी का हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ पार, प्रभास की दूसरी सबसे बड़ी हिट

मुंबई (इंटरटेंमेंट संवाददाता) कल्कि 2898 एडी वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर दर्शक हासिल करने में कामयाब हुई है। इसके हिंदी वर्जन की बात की जाए तो कलेक्शन 200 करोड़ के पार हो गए हैं। वर्ष 2024 में यह सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।
दूसरे सप्ताह में कल्कि 2898 एडी ने शुक्रवार को 9.75 करोड़ रुपये, शनिवार को 17.50 करोड़ रुपये और रविवार को 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 11 दिनों में फिल्म ने 212.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह प्रभास की हिंदी में दूसरी सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर बाहुबली 2 है।
साथ ही यह तीसरी ऐसी तेलुगु डब फिल्म बन गई है जिसके हिंदी वर्जन ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इसके पहले यह कारनामा बाहुबली 2 (2017) और आरआरआर (2022) कर चुकी हैं। कल्कि 2898 एडी को छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और लंबे समय बाद इस तरह की सफलता इन्होंने देखी है।
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन अभिनीत ‘कल्कि 2898 एडी’ ने विदेश में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अमेरिका और कनाडा में 133.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यूके में फिल्म ने 13.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com