दीपिका पादुकोण की एक्टिंग के मुरीद हुए नाग अश्विन

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अपनी भूमिका के लिए खूब तारीफें पा रही हैं। कई सेलेब्स दीपिका की तारीफ कर चुके हैं। वहीं अब ‘कल्कि’ के डायरेक्टर नाग अश्विन ने भी उनकी भूमिका और परफॉर्मेंस के लिए सराहना की है।
दीपिका पादुकोण इस साइंस फिक्शन एंटरटेनर के कई अहम सीन्स का हिस्सा रही हैं, इन सबके बीच एक खास सीन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है और वह सीन आइकॉनिक बन गया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं फिल्म में मौजूद फायर सीन की। यह सीन, जो तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें दीपिका आग के बीच से गुजरती हुई दिखाई दे रही हैं।
दीपिका अपने किरदार की दृढ़ता और ताकत के जरिए दर्शकों को अपना दीवाना बना चुकी हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें नई ‘खलीसी’ और ‘फिल्म की सबसे अच्छी बात’ बताई है। यहां तक की डायरेक्टर नाग अश्विन खुद इस सीन को ‘अपना पसंदीदा’ बताते हैं और हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
दीपिका पादुकोण के फायर सीन के बारे में बात करते हुए नाग अश्विन कहते हैं, यह मेरे पसंदीदा सीन्स में से एक है, मुझे लगता है कि शायद यह सबसे पसंदीदा सीन है। लेकिन जिस तरह से हमने शूटिंग की, वह बहुत जल्दबाजी में की गई थी। हम उस दिन तीन सेटअप शूट कर रहे थे और दीपिका को किसी फ्लाइट से निकलना था। उन्होंने कहा, ऐसा अक्सर होता है कि फिल्म में कुछ सबसे खास या जादुई चीजें संयोग से या जल्दबाजी में हो जाती हैं। और यह वही था। और, उस जल्दबाजी में भी, जब मैं मॉनिटर के पास पहुंचा और दीपिका को आग वाली सुरंग से गुजरते हुए देखा, तो मुझे पता था कि यह सीन खास होने वाला है।
दीपिका के एक्टिंग स्किल की तारीफ करते हुए नाग कहते हैं, दीपिका बहुत स्मार्ट एक्टर हैं। उन्हें थोड़ा डायरेक्शन दें और वह ठीक से समझ जाती हैं कि क्या ज़रूरी है। मुझे सच में लगा कि इंटरवल से ठीक पहले सुरंग के आखिर में उन्होंने जो फाइनल पोज़ दिया, वह मेरे लिए बहुत ही पावरफुल विजुअल मोमेंट था। मुझे लगा कि वह पल एक पोस्टर बन सकता है जो मेरे या फिल्म से परे भी बना रहेगा। मैंने यह बात दीपिका के साथ शेयर की, और उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जो उन्हें अभी भी याद है।
‘कल्कि 2898 एडी’ दीपिका के सफल करियर की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘फाइटर’ के बाद उनकी लगातार चौथी हिट फिल्म है। इन फिल्मों ने कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर 2,542 करोड़ रुपए की कमाई की है। ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण की एक्टिंग की न सिर्फ दुनिया भर ने तारीफ हो रही है, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों पर पड़े उसके गहरे असर के लिए भी सराहना हासिल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com