टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर होंगे राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी
नई दिल्ली (खेल संवाददाता) टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने मंगलवार (9 जुलाई) को टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी घोषित किया। गंभीर के नाम का ऐलान महज औपचारिकता है। वह इस पद के लिए प्रमुख दावेदार थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियन बनने के साथ द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हुआ। उनका कार्यकाल पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद बढ़ाया गया था। गंभीर इस पद पर 3.5 साल तक रहेंगे। 2027 के अंत में उनका कार्यकाल समाप्त होगा।
जय शाह ने गौतम गंभीर के कोच बनाए जाने का ऐलान करते हुए एक्स पर लिखा, ” मुझे बेहद खुशी से गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं। आधुनिक समय में क्रिकेट काफी तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को काफी नज़दीक से देखा है। मुझे पूरा विश्वास है कि अपने पूरे करियर में कई तरह की चुनौतियों का सामना करने और विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए गौतम आदर्श व्यक्ति हैं।”