शुभकरण सिंह के परिवार को सीएम मान ने दिया एक करोड़ का चेक, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और सौंपा नियुक्ति पत्र
चंडीगढ़ (अमरजीत धीमान) पिछले चार महीनों से शंभू बॉर्डर पर सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई मांगों को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं। फरवरी में किसानों की सुरक्षाबलों से टकराव के बीच युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी। आज मुख्यमंत्री मान ने उसके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान सीएम मान ने उन्हें एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी।
सीएम भगवंत मान ने एक्स पर लिखा, किसान आंदोलन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से युवा किसान शुभकरण सिंह शहीद हो गए। शहीद किसान के परिवार से मुलाकात की…वादे के मुताबिक परिवार को 1 करोड़ रुपए का चेक दिया गया और सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र.. किसानों की अपनी सरकार हर दुख-सुख में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और खड़ी रहेगी।
खनौरी बॉर्डर पर हुई थी मौतःगौरतलब है कि दिल्ली कूच को लेकर किसानों और सुरक्षाबलों के बीच 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर टकराव हुआ। इस बीच शुभकरण सिंह की गोली लगने से जान चली गई, जिसके बाद किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।