ज्वैलरों को नकली नोटों के बंडल देकर ठगी करने वाले गैंग के एक मैंबर गिरफ्तार

लुधियाना (ब्यूरो) सोना खरीद ज्वैलरों को नकली नोटों के बंडल देकर ठगी करने वाले गैंग के एक मैंबर को सीआईए-2 की पुलिस की तरफ से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 2 अभी फरार हैं। इस संबंधी जानकारी देते एसीपी क्राइम राज कुमार और सीआईए-2 प्रभारी इंस्पैक्टर बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अशोक कुमार निवासी राजस्थान और फरार की पहचान कन्हैया निवासी राजस्थान और राम निवास शर्मा निवासी गुजरात के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन,पांच-पांच लाख के 6 नकली बंडल बरामद हुए है। फिलहाल पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर गहनता से पूछताछ कर रही है।
इंस्पैक्टर बिक्रमजीत के अनुसार जब भी आरोपी किसी ज्वैलर के पास जाते तो उससे खरीदे गए सोने की डिलीवरी या तो दूसरे शहर में या फिर गाड़ी में मांगते और विश्वास दिलवाने के लिए नकली नोटो के बंडल दिखा देते। डिलीवरी होते ही चंद मिनटो में रफू-चक्कर हो जाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com