यूक्रेन रूस में दाग रहा जो अमेरिकी मिसाइलें, वो चीन तक पहुंच रहीं
वाशिंगटन। चीन हर चीज की नकल करने के लिए जाना जाता है, लेकिन अब ऐसी खबर सामने आई है जिसने अमेरिका की नींद उड़ा दी है. अमेरिकी कांग्रेस की एक समिति ने दावा किया है कि यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए जो मिसाइलें-वेपन दिए जा रहे हैं, उन्हें रूस चीन तक पहुंचा रहा है, ताकि वो इसकी नकल कर सके. समिति ने राष्ट्रपति जो बाइडन से इस बारे में खुलासा करने को कहा है. बताने को कहा है कि क्या रूस यूक्रेन में युद्ध के मैदान में इस्तेमाल किए गए अमेरिकी हथियारों के बारे में चीन के साथ जानकारी साझा कर रहा है.
चीन पर बनी इस कमेटी ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन को इस बारे में पत्र लिखा है. चेतावनी दी है कि अगर ये हथियार चीन के हाथ पड़ गए, तो काफी खतरनाक होगा. इससे उनकी युद्धक क्षमता में कमी आएगी. अमेरिका ने यूक्रेन को कई तरह के टैंक और मिसाइलें दी हैं, जिनसे यूक्रेन अपनी रक्षा करता है. समिति के अध्यक्ष जॉन मूलेनार ने पत्र में लिखा, हमें इसके बारे में गंभीरता से बात करनी होगी. अगर हमारे हथियारों की जानकारी चीन तक पहुंच गई, तो यह हमारे लिए खतरे से कम नहीं.