गाजा पर फिर इजराइली हमला, सेफ जोन में मौजूद महिलाओं-बच्चों पर हमला, 60 से अधिक की गई जानें

इजराइल (जीरो लाईन नेटवर्क) इजराइल की मिसाइलें गाजा लगातार बरस रही हैं. गाजा पट्टी पर ताजा की गई बमबारी में महिलाओं और बच्चों सहित 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इनमें से एक हमला इजराइल की ओर से घोषित ‘सेफ जोन’ में भी किया गया. इजराइल ने सबसे घातक हमला दोपहर में किया जो मुवासी के दक्षिणी शहर खान यूनिस के बाहर एक गैस स्टेशन के पास हुआ.मुवासी एक तटीय क्षेत्र है, जो ‘सेफ जोन’ का हिस्सा है. ये वो जगह है जहां इजरायली सेना ने फलस्तीनियों को अन्यत्र हमलों से बचने के लिए शरण लेने के लिए कहा है. खान यूनिस के नसर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि हमले में 17 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि इलाके में शरणार्थियों के लिए तंबू लगाए गए हैं. इजराइल की सेना ने इस हमले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की.
यह हमला उसी इलाके में हुआ, जहां गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था कि शनिवार को हुए हमले में 90 से ज्यादा से फलस्तीनियों की मौत हो गई थी. इजराइल ने कहा था कि हमला हमास के शीर्ष सैन्य कमांडर मोहम्मद देइफ को निशाना बनाकर किया गया था. यह हमले ऐसे समय किए गए हैं जब इजराइल और हमास संघर्ष विराम के नवीनतम प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं.
एक अन्य हमला नुसरियात और जोवाइदा के शरणार्थी शिविरों पर किया गया जिनमें 10 महिलाओं और चार बच्चों सहित कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई. एक अन्य गोला नुसरियात के एक स्कूल पर गिरा जिसमें लोगों ने शरण ले रखी थी. इस हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. शवों को दीर अल बलाह के अल अक्सा अस्पताल में पहुंचाया गया. इजराइली हमले के बाद शहर के ऊपर धुएं के गुबार उठते दिखे.
इजराइली सेना ने कहा कि उसने मध्य गाजा में आतंकवादियों पर हमला किया. हालांकि, इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी. चिकित्सा अधिकारियों और एसोसिएटेड प्रेस के संवाददाताओं के मुताबिक खान यूनिस और दक्षिणी गाजा में सोमवार रात को किए गए दो हमलों में 12 लोगों की मौत हुई है.इस बीच पश्चिमी तट पर भी हिंसा बढ़ गई है. मंगलवार को एक फलस्तीनी ने एक इजराइली पुलिसकर्मी को चाकू से हमला कर मामूली रूप से घायल कर दिया. जवाब में एक दूसरे अधिकारी ने गोली चलाई जिससे हमलावर की मौत हो गई. मृतक की पहचान गाजा निवासी 19 वर्षीय युवक के रूप में हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com