सोने के गिरे भाव, आज चांदी 2255 रुपये हुई सस्ती
नई दिल्ली (ब्यूरो) आज सोने-चांदी के भाव में जबर्दस्त गिरावट है। सर्राफा मार्केट में आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गई है। जबकि, चांदी के भाव भी 89000 के करीब आ गया है। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड का भाव आज पिछले बंद 73979 रुपये प्रति 10 ग्राम से 706 रुपये सस्ता होकर 73273 रुपये पर आ गया है। वहीं, चांदी के रेट में 2255 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
आज 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 703 रुपये टूटकर 73683 रुपये प्रति 10 ग्राम से 72980 रुपये पर आ गया है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 647 रुपये गिरकर 67118 और 18 कैरेट गोल्ड 471 रुपये सस्ता होकर 54955 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 14 कैरेट गोल्ड का भाव भी 413 रुपये सस्ता होकर 42865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। चांदी में आज 2255 रुपये की बड़ी गिरावट है हुई है। आज यह 91555 रुपये प्रति किलो से घटकर 89300 रुपये पर आ गया है।
जीएसटी के साथ सोने-चांदी के रेटः आज 23 कैरेट सोने का रेट जीएसटी के साथ 75169 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अन्य चार्जेज के साथ यह 82686 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पड़ेगा। जबकि, 22 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 69131 रुपये पर पहुंच गया है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद यह करीब 76044 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से मिलेगा।
18 कैरेट सोने का जीएसटी समेत भाव 56603 रुपये पर है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा समेत इसका भाव 62264 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जा रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 75471 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। जबकि, चांदी का भाव जीएसटी के साथ 91979 रुपये प्रति किलो पड़ेगा।