श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर तैयारियां शुरू

जालंधर (सुभाष शर्मा) हर साल की तरह इस बार भी शहर में मनाए जाने वाले विश्व विख्यात श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसके मद्देनजर आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। दरअसल 17 सितम्बर को मनाए जाने वाले श्री सिद्ध बाबा सोढल जी के मेले को लेकर आज श्री गणेश किया गया। जिस संबंध में आज बाबा सोढल सुधार सभा (रिज.) एवं चड्ढा बिरादरी की तरफ से सभा कार्यालय में प्रधान पंकज चड्ढा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें फैसला लिया गया कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी पदम श्री विजय कुमार चोपड़ा के नेतृत्व में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा व चड्ढा बिरादरी द्वारा मेले के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बाबा जी का मेला 17 सितम्बर को होने जा रहा है। इस संबंध में 21 जुलाई दिन रविवार को सुबह 11 बजे श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में बाबा जी के पावन झंडे की रस्म अदा की जाएगी। हर साल की तरह इस साल भी मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था रहेगी। बैठक में ललित मोहन चड्ढा, दविंद्र मल्होत्रा, रजनीश शैंटी, केवल कृष्ण, आरव चड्ढा, अभि चड्ढा, हैप्पी शर्मा, प्रिंस शर्मा, यशपाल सेखड़ी व अन्य उपिस्थत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com