कांवड़ियों की सेवा के लिए केजरीवाल सरकार तैयार, लगाए जाएंगे 185 कैंप
नई दिल्ली (जीरो लाइन नेटवर्क) सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और आज से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। देशभर में कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं, ताकि यात्रा के दौरान कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कांवड़ियों और शिवभक्तों की सुविधा के लिए शहर भर में करीब 185 कैंप लगाए हैं। इन सभी कैंप में वाटरप्रूफ टेंट, मेडिकल सेवाएं, साफ पीने का पानी, टॉयलेट और फर्नीचर की भी सुविधा होगी।
सरकार के इंतजामों का ब्यौरा देते हुए मंत्री आतिशी ने कहा कि हम सावन के पावन महीने के दौरान शिव भक्तों के लिए सबसे अच्छी सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। यह एक धार्मिक कोशिश है। आतिशी ने कहा कि मैं जनता से भी आग्रह करती हूं कि वे आगे आएं और हर संभव तरीके से कांवड़ियों का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि कांवड़िए 25 जुलाई से दिल्ली पहुंचेंगे और अगले 2-3 दिनों में सभी कांवड़ कैंप पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। ज्यादातर कैंप पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और शाहदरा जिलों में लगाए जाएंगे। यह कावड़ियों के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स हैं।
कहां-कहां पर लगेंगे कैंपः दिल्ली सरकार की मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार इस साल दिल्ली में कांवड़ियों के लिए 185 कैंप लगा रही है। सबसे ज्यादा 38 कैंप शाहदरा जिले में लगाए जा रहे हैं। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 29 कैंप, सेंट्रल दिल्ली में 22 और ईस्ट दिल्ली में 19 कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली में कई दूसरी जगहों पर भी कांवड़ियों के कैंप लगाए जा रहे हैं। दिल्ली से करीब 15-20 लाख कांवड़िए गुजरते हैं। रेवेन्यू डिपार्टमेंट समेत अन्य मंत्रालयों का प्रभार संभाल रहीं आतिशी ने कहा कि रेवेन्यू डिपार्टमेंट जून से ही कांवड़ कैंपों की तैयारी कर रहा है। आतिशी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार इसका निरीक्षण किया है।
मेडिकल कैंप की भी की जाएगी सुविधाः आतिशी ने कहा कि तमाम कैंप में मेडिकल अरेंजमेंट भी किए गए हैं ताकि कांवड़ियों को भी जो हल्थ की समस्या आए, उसका इलाज हो सके। दिल्ली सरकार तो इस कोशिश में लगी ही है, बाकी जहां-जहां दिल्ली के आम लोग इसमें सहयोग कर सकते हैं, वह जरूर सहयोग करें।