सिद्धू मूसेवाला के पिता ने एक बार फिर खड़े किए पंजाब सरकार पर सवाल ।
अमृतसर ( जीरोलाइन: लवप्रीत खुशीपुरीया) मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने एक बार फिर पंजाब सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह आज अमृतसर में गुरुद्वारा साहिब के समागम में शामिल होने पहुंचे है। यहां उन्होंने सरकार से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को पकड़ने वाले के लिए ईनाम रखने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि गोल्डी बराड़ को पकड़ने वाले के लिए सरकार 2 करोड़ का ईनाम रखे और इस ईनाम की राशि वह खुद सरकार को अपनी जेब से देंगे। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें अपनी जमीन ही क्यों न बेचनी पड़े वह सरकार को 2 करोड़ रुपए देंगे।
इस दौरान बलकौर सिंह ने सरकार पर सवाल उठाए हैं कि अभी तक गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाही क्यों नहीं की गई। पंजाब की जवानी को गैंगस्टरों के हवाले किया हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है बस गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार किया जाए।
गुरु साहिब की हजूरी में बेटे को याद कर फूट-फूट कर रोए मूसेवाला के पिता ।