लुधियाना के एमएलए गोगी की गोली लगने से मौत

LUDHIANA ( ज़ीरो लाइन:दविंद्र शर्मा) mलुधियाना वेस्ट से आम आदमी पार्टी के एमएलए गुरप्रीत बस्सी गोगी की घर में गोली लगने से मौत हो गई है। घटना रात करीब 12 बजे की है। पुलिस के मुताबिक गोगी लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई। गोली सिर से आर-पार हो गई। उन्हें दयानंद मेडिकल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ADCP जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि पिस्टल 25 बोर का था। विधायक की मौत किन हालातों में हुई है ये कहना जल्दबाजी होगी। डिप्टी कमिश्नर जितेन्द्र जोरवाल और पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल अस्पताल में पहुंचे। बाद में अधिकारी गोगी के घर भी पहुंचे।

पत्नी किचन में थी कि गोली चली

पार्टी के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सींचेवाल शुक्रवार को लुधियाना में थे। गोगी शुक्रवार शाम बुड्‌ढा दरिया पर उनसे मिले व अन्य कई कार्यक्रमों में शिरकत की। नौकर ने गोगी के लिए खाना बनाया मगर अचानक उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई।

जब पत्नी, बेटा और नौकर कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ जमीन पर गिरे हुए थे। परिवार ने सिक्योरिटी को बुलाया। सभी उन्हें अस्पता लेकर पहुंचे। डीएमसी के डाक्टरों ने इलाज शुरू किया, मगर कुछ देर बाद डाक्टरों ने परिवार को उनके मृत होने की सूचना दी।

अमन अरोड़ा घर पहुंचे

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा सुबह साढ़े 4 बजे गोगी के घर पहुंचे। अमन अरोड़ा ने कहा कि गोगी के परिवार और पार्टी को पूरा ने होने वाला घाटा पड़ा है। गोगी बहुत ही मेहनती नेता थे। परिवार के साथ उनकी संवेदना है।

2022 के विधानसभा चुनाव में गोगी लुधियाना के वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को हराया था। गोगी को करीब 40 हजार वोट मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com