शेयर बाजार शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ हुआ बंद ।

शेयर सप्ताह एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बनाने वाला शेयर बाजार (Stock Market Today) शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स ने हफ्ते के दौरान जहां पहली बार 63,000 अंक के स्तर को पार किया, वहीं आखिरी कारोबारी दिन ये 400 अंक से ज्यादा की गिरावट (Share Market Down) लिए बंद हुआ.
Sensex, Nifty बड़ी गिरावट के साथ बंद
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को नरमी के रुख के साथ 62,978.58 अंक पर खुला और शाम को कारोबार समाप्ति पर 415.69 अंक की गिरावट के साथ 62,868.50 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) में दिन भर नरमी देखी गई. शाम में ये 116.40 अंक गिरकर 18,696. 10 अंक पर बंद हुआ.
दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने जहां 63,148.59 अंक का उच्च स्तर छुआ. तो वहीं निफ्टी 18,781.95 अंक की ऊंचाई तक गया.
मार्केट में सबसे ज्यादा नुकसान में ऑटो कंपनियों के शेयर रहे. बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट Mahindra & Mahindra के शेयर में दर्ज की गई. इसके अलावा Maruti का शेयर भी टूटकर बंद हुआ.
इसी तरह निफ्टी पर Eicher Motors का शेयर 3.10 प्रतिशत तक गिर गया. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा और Hero MotoCorp के शेयर भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए.
हालांकि नरमी के रुख के बीच भी कुछ कंपनियों के शेयर ने अच्छी बढ़त हासिल की. बीएसई सेंसेक्स पर टाटा स्टील का शेयर 1.22 प्रतिशत तक चढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा टॉप-5 गेनर्स (Top-5 Gainer) में टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डीज, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनजर्व रहे.
वहीं एनएसई निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल के शेयर में सबसे अधिक तेजी रही. इसके अलावा टॉप-5 में टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डीज, टाटा स्टील और ग्रासिम के शेयर रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com