चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना की बेकाबू हो रही रफ्तार।
( ज़ीरो लाइन: ब्यूरो ) चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना की बेकाबू हो रही रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को महामारी की स्थिति की समीक्षा की.
मनीष तिवारी ने चीन में कोविड 19 की भयानक स्थिति को देखते हुए कहा कि केंद्र सरकार को चीन से आने जाने वाली सभी उड़ानों तो तुरंत निलंबित कर देना चाहिए. अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. एक नए घातक संस्करण के उभरने की संभावना के मद्देनजर भारत को कोविड नियमों को फिर से लागू करने को लेकर विचार करना चाहिए.
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को राज्य में कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा की और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर विदेशी आगमन की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने यहां विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की, जहां मंत्री को राज्य की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी गई.
पटेल ने आवश्यकता पड़ने पर ‘ट्रिपल टी’ दृष्टिकोण – ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट का पालन करने का भी निर्देश दिया. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मनोज अग्रवाल ने कहा, सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कहा जा रहा है कि वे दवाइयां और टीकों का पर्याप्त स्टॉक तैयार रखें, साथ ही जो ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं, उनका परीक्षण करके उन्हें तैयार रखा जाए.
आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने लोगों को टीका लेने तथा भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनने की सलाह दी है. उन्होंने लोगों से नहीं घबराने की अपील की और स्पष्ट किया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के दिशा-निर्देशों में अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है. पॉल ने कहा, ‘लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना चाहिए. जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है या बुजुर्ग हैं, उन्हें विशेष रूप से इसका पालन करना चाहिए.’