अमेरिका में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन भारतीयों की मौत ।

AMERICA ( ZERO LINE : BUREAU )अमेरिका में आए बर्फीले तूफान ने तबाही मचा रखी है. इन सबके बीच खबर है कि अमेरिका में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन भारतीयों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अमेरिका के एरिजोना में एक जमी हुई झील पर चलने के दौरान बर्फ टूटने से ये सभी लोग ठंडे पानी में गिर गए थे.ये हादसा एरिजोना की कोकोनिनो काउंटी की वुड्स केनन झील पर 26 दिसंबर की शाम को हुआ था.
स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों को खोज निकाला है और उनकी पहचान की जा चुकी है. पुलिस के अनुसार, मृतकों में नारायण मुद्दाना (49) और गोकुल मेदीसेती (47) के साथ ही हरिथा मुद्दाना नाम की एक महिला शामिल थी. महिला की उम्र के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. सभी मृतक एरिजोना के चांडलर में रुके थे और भारत के रहने वाले थे.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने हरिथा को बहुत जल्दी पानी से बाहर निकाल लिया था. जिसके बाद बचाव दल ने उनकी जान बचाने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए, लेकिन सभी कोशिशें बेकार रहीं. मौके पर ही हरिथा की मौत हो गई. इसके बाद झील में गिरे नारायण और गोकुल की तलाश शुरू की गई, जिनके शव एक दिन बाद मिले थे. पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि इलाके के सबस्टेशन में मौजूद पुलिस को इन लोगों के झील में गिरने के बाद बुलाया गया था.
अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर
बताया जा रहा है कि अमेरिका में बर्फीला तूफान आर्कटिक डीप फ्रीज की वजह से आया है. इस बर्फीले तूफान की वजह से अब तक अमेरिका में 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. ठंड की वजह से कई प्रांतों में फ्लाइट्स और ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. इतना ही नहीं, भीषण बर्फबारी के चलते सड़कों पर बर्फ जमने से यातायात प्रभावित हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com