पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास बम जैसी मिली चीज,,शहर में हड़कंप,,शहर मे हाई अलर्ट ।
CHANDIGARH ( ZERO LINE: AMARJIT DHIMAN)पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास बम जैसी चीज मिली है. चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास से संदिग्ध चीज रखे होने की खबरें आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया.
दावा किया जा रहा है कि यह विस्फोटक पदार्थ है. सीएम आवास के पास बम की चर्चा के बाद पूरे शहर को हाई अलर्ट (Chandigarh High Alert) पर रखा गया है. मौके पर बम निरोधक दस्ते को भेजा गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की सुरक्षा टीम की अलर्ट कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री निवास से थोड़ी दूर पर ही एक हेलीपैड है. एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसने इसी हेलीपैड के पास बम देखा. मामले की जांच, सेना की वेस्टर्न कमांड को सौंपी गई है.
इस घटना के चलते पूरे चंडीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर भेज दिया है. भारतीय सेना की पश्चिमी कमान को भी जांच के लिए लगाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक शाम करीब 4 से 4:30 बजे एक ट्यूबवेल संचालक ने पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास और हेलीपैड के पास आम के बागान में जिंदा बम देखा था जिसके बाद इस बात की जानकारी प्रशासन को दी गई थी.
पंजाब में लगातार ऐसी गतिविधियों से कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. भगवंत मान की अगुवाई में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ऐसी दर्जनों घटनाएं हुई हैं जिनकी वजह से पुलिस सिस्टम सवालों के घेरे पर है. खुद पुलिस के प्रतिष्ठानों पर रॉकेट लॉन्चर जैसी चीजों से हमला हो चुका है. इसके अलावा, सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड ने भी भगवंत मान सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं. इस बार खुद सीएम भगवंत मान के घर के पास ही संदिग्ध चीज पाए जाने से सनसनी मच गई है.
चंडीगढ़ के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने बताया कि यहां से एक जिंदा बम बरामद किया गया है. पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से इसे डिफ्यूज कर दिया गया है. सेना की एक टीम को बुलाया गया है और सुरक्षा के लिहाज से इलाके की घेराबंदी के बाद जांच की जा रही है.